Dr. Anju Beniwal

0
164

Dr. Anju Beniwal

डॉ. अन्जु बेनीवाल मानवशास्त्र व समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर व नेट उत्तीर्ण है आपको 16 वर्ष का अध्यापन कार्य का अनुभव है। आपके ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं एवं सम्पादित पुस्तकों में 45 से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके है आप कई पुस्तकों की लेखिका है। आपने 50 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में पत्र-वाचन किये है। अनेक राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में तकनीकी सत्र की अध्यक्षता तथा मुख्य वक्ता के रूप में आपने भूमिका का निर्वहन किया है। अकादमिक उद्देश्यों से आपने अनेक विदेश यात्राएँ भी की है। सेंगड विश्वविद्यालय (हंगरी), योकोहामा (जापान) में पत्र -वाचन, वियना (ऑस्ट्रिया) तथा टोरेंटो (कनाडा) में शोध पत्र- वाचन के साथ तकनीकी सत्र की अध्यक्षता भी की है।

इंटरनेशनल सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन (ISA), भारतीय समाजशास्त्र परिषद् (ISS), ऑल इण्डिया पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन (IPSA) आदि अनेक अकादमिक संस्थाओं की आप सदस्या हैं। आपको प्रतिष्ठित ओ.पी. शर्मा पुरस्कार, यंग सोशियल साइंटिस्ट अवार्ड, यंग स्कॉलर अवार्ड आदि से सम्मानित किया गया है।

आप अनेक राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय शोध-पत्रिकाओं के संपादक एवं सलाहकार मण्डल में सक्रिय सदस्या हैं। ISA (RC13) में बोर्ड सदस्य के रूप में आपका चुनाव उल्लेखनीय उपलब्धि है। अभी आपकी 80 स्वरचित कविताओं का संकलन “ख्याल” प्रकाशित हुआ तथा अनेक राष्ट्रीय काव्य पाठ वेबिनार में काव्य पाठ किया है तथा मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वहन किया है। वर्तमान में आप राजकीय मीरा कन्या (पी.जी.) महाविद्यालय, उदयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर है।

प्रकाशित कृतियाँ


Copyright Notice © Re-publishing of this Exclusive Post (Also applicable for Article, Author Interview and Book Review published on buuks2read.com) in whole or in part in any social media platform or newspaper or literary magazine or news website or blog without written permission of Buuks2Read behalf of Prachi Digital Publication is prohibited, because this post is written exclusively for Buuks2Read by our team or the author of the article.

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments